Bigg Boss 16: सलमान खान का शो ठुकरा चुके ये 8 सेलेब्स, कुछ तो नाम सुनते ही बोले- कभी नहीं करेंगे

Published : Sep 28, 2022, 05:59 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंट्रोवर्शियल  रियलिटी शो' बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) का प्रीमियर एक अक्टूबर को हो रहा है। इस बीच चैनल की ओर से नए-नए प्रोमो जारी कर कंटेस्टेंट्स को लेकर हिंट दी जाने लगी है। कुछ लोगों की पुष्टि भी हो गई है। लेकिन कई सेलेब्स ऐसे हैं, जिनके बारे में कयास लगे कि वे शो कर रहे हैं या यह कहा गया कि उन्हें 'बिग बॉस' की ओर से अप्रोच किया गया। लेकिन उन्होंने सलमान खान ( Salman Khan) के शो का हिस्सा बनने से साफ़ इनकार कर दिया। आइए आपको बताते हैं ऐसे ही 8 सेलेब्स के बारे में...

PREV
18
Bigg Boss 16:  सलमान खान का शो ठुकरा चुके ये 8 सेलेब्स, कुछ तो नाम सुनते ही बोले- कभी नहीं करेंगे

कुछ दिनों पहले ऐसी खबर आई थी 'ये है मोहब्बतें' जैसे शोज के एक्टर करण पटेल बिग बॉस 16 करने जा रहे हैं। लेकिन करन की पत्नी और एक्ट्रेस अंकिता भार्गव ने इन ख़बरों को सिरे से नकार दिया था। अंकिता ने कहा था कि करन किसी फॉर्म या शेप में 'बिग बॉस 16' का हिस्सा नहीं बन रहे हैं।

28

'बनूं मैं तेरी दुल्हन' और 'ये है मोहब्बतें' जैसे शोज में नजर आईं दिव्यांका त्रिपाठी को लेकर भी खबर थी कि वे 'बिग बॉस' के 16वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट दिख सकती हैं। लेकिन उन्होंने यह कहते हुए साफ़ इनकार कर दिया था कि घर और अपने पति विवेक दाहिया से इतने लंबे समय तक दूर रहने से उन्हें डर लगता है।

38

ऐसी चर्चा थी कि 'बेहद' जैसे सीरियल्स में नजर आईं एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट को 'बिग बॉस' की टीम द्वारा अप्रोच किया गया है। हालांकि, खुद जेनिफर पहले ही कई बार कह चुकी हैं कि वे कभी 'बिग बॉस' जैसे शो का हिस्सा नहीं बनेंगी।

48

'कुमकुम भाग्य' जैसे सीरियल कीई एक्ट्रेस सृति झा स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' की कंटेस्टेंट रही हैं। लेकिन जब कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' की बारी आई तो उन्होंने यह शो करने से साफ़ इनकार कर दिया।

58

'खतरों के खिलाड़ी 12' में बतौर कंटेस्टेंट दिखीं एक्ट्रेस अनेरी वजानी से जब 'बिग बॉस 16' को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि वे 'बिग बॉस' के टाइप की नहीं। इसलिए कभी इस शो में हिस्सा नहीं लेंगी।

68

'डोली अरमानों की' और 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' जैसे शोज में नजर आए अभिनेता मोहित मलिक 'बिग बॉस 16' का हिस्सा बनने से साफ़ इनकार कर चुके हैं।

78

हाल ही में खबर आई थी कि 'नागिन 3' की एक्ट्रेस सुरभि ज्योति 'बिग बॉस 16' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ सकती हैं तो उन्होंने सोशल मीडिया पर स्पष्ट तौर पर इनका खंडन कर दिया था।  उन्होंने कहा था कि वे 'बिग बॉस' नहीं कर रही हैं।

88

कुछ दिनों पहले 'ग्रैंड मस्ती' जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस कायनात अरोड़ा को लेकर भी ऐसे ही कयास लगे थे। हालांकि, उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से अफवाह ना फैलाने की गुजारिश की थी और कहा कि उनका 'बिग बॉस' में जाने का कोई प्लान नहीं है।

और पढ़े...

LEAK SEX CLIP विवाद: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को देवी अवतार में देख भड़के लोग, बोले- आप इस लायक नहीं हो

भाभी जी घर पर हैं: 'मलखान' के निधन के 2 महीने बाद सेट पर फिर छाया मातम, अब इस एक्टर के 19 साल के बेटे की मौत

मॉल में दो एक्ट्रेस का हुआ सेक्शुअल हैरेसमेंट, घटना का VIDEO हो रहा वायरल

VIKRAM VEDHA: सैफ अली खान बोले- मैं अपने बेटे का नाम राम नहीं रख सकता, VIRAL VIDEO देखते ही भड़क उठे लोग

 

Recommended Stories