Bigg Boss 16 की सबसे महंगी कंटेस्टेंट बनी TV की यह नागिन? एक्ट्रेस ने खुद बताई इस वायरल खबर की सच्चाई

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) के 16वें सीजन का प्रीमीयर जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे ही इसके कंटेस्टेंट्स को लेकर कयासों का दौर बढ़ता जा रहा है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो 'नागिन' (Naagin) के तीसरे सीजन में लीड रोल कर चुकीं सुरभि ज्योति (Surabhi Jyoti) सलमान खान (Salman Khan) के शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगी। कहा तो यहां तक जा रहा है कि वे इस 'बिग बॉस 16' की सबसे महंगी कंटेस्टेंट होने वाली हैं। हालांकि, इसे लेकर खुद सुरभि का रिएक्शन सामने आ गया है। जानिए सुरभि ने क्या कहा और देखिए उनके ग्लैमरस अवतार की कुछ तस्वीरें...

Gagan Gurjar | Published : Sep 27, 2022 12:26 PM IST / Updated: Sep 27 2022, 07:13 PM IST
17
Bigg Boss 16 की सबसे महंगी कंटेस्टेंट बनी TV की यह नागिन? एक्ट्रेस ने खुद बताई इस वायरल खबर की सच्चाई

सुरभि ज्योति ने वायरल ख़बरों पर सोशल मीडिया के जरिए रिएक्शन दिया है। उन्होंने सीधे तौर पर लिखा है, "मुझे आपसे कुछ कहना है। मैं 'बिग बॉस' नहीं कर हूं।"

27

बात सुरभि ज्योति की करें तो वे टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2010 में पंजाबी टीवी के सीरियल 'अंखियों तो दूर जाए ना' में सोना का किरदार निभाकर डेब्यू किया था।

37

सुरभि को पहचान 2012 से 2016 के बीच टेलीकास्ट हुए शो 'क़ुबूल है' में जोया फारूकी का किरदार निभाने के बाद मिली। इस शो में उन्होंने जोया के अलावा सनम अहमद खान, जन्नत और माहिरा अख्तर की भूमिका भी निभाई थी।

47

सुरभि ज्योति ने मियांग चांग के अपोजिट लव ड्रामा 'प्यार तूने क्या किया' के तीन सीजन होस्ट किए। 2018 में सुरभि ज्योति ने बालाजी टेलीफिल्म्स के शो 'नागिन 3'  में लीड रोल निभाया।

57

34 साल की सुरभि बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं। वे 2021 में रिलीज हुई 'क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है' में लीड रोल में दिखीं, जिसे सौरभ त्यागी ने डायरेक्ट किया था।

67

सुरभि ज्योति पंजाबी फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। वे वहां 'इक कुड़ी पंजाब दी', 'रौला पे गया' और 'मुंडे पटियाला दे' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

77
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos