Wedding Album: TV शो में देवर-भाभी का रोल करने वाले Neil Bhatt- Aishwarya Sharma बने पति-पत्नी

Published : Dec 01, 2021, 10:17 AM ISTUpdated : Dec 01, 2021, 11:42 AM IST

मुंबई. इन दिनों एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री शादियों का सीजन जोरों पर चल रहा है। अब टीवी शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और नील भट्ट (Neil Bhatt) शादी के बंधन में बंध गए हैं। मंगलवार को दोनों ने उज्जैन में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में 7 फेरे लिए। उनकी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शादी से पहले दोनों की हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी की फोटोज और वीडियोज खूब वायरल हुए थे। वहीं, शादी की कुछ नई फोटोज सामने आई है। नील और ऐश्वर्या ने भी अपने इंस्टाग्राम पर वेडिंग फोटोज शेयर की है। बता दें कि शो में नील और ऐश्वर्या देवर-भाभी का रोल प्ले कर रहे हैं। नीचे देखें नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की शादी की फोटोज...

PREV
18
Wedding Album: TV शो में देवर-भाभी का रोल करने वाले Neil Bhatt- Aishwarya Sharma बने पति-पत्नी

सामने आई शादी की फोटोज में ऐश्वर्या ने बांधनी प्रिंट वाला लाल रंग का लहंगा पहना और नील भट्ट सफेद शेरवानी, लाल पगड़ी और शॉल लपेटे नजर आए। शादी में दोनों काफी खुश नजर आए। 

28

ऐश्वर्या शर्मा ने लाल लंहगे के साथ हैवी नेकलेस, मांग टीका, बड़ी सी नथ और झुमके कैरी कर रखे थे। उनका ओवरऑल लुक बेहद खूबसूरत नजर आया। 

38

नील भट्ट ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर लिखा- हम एब एक से दो और मैं से हम बन गए हैं। अब तुम्हारे और मेरे की जगह हमारे हो गए हैं। अब हम हमेशा के लिए साथ है। 

48

नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की पहली मुलाकात टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में के सेट पर हुई थी। इस सीरियल में दोनों एक-दूसरे के साथ काम कर रहे हैं और यहीं से इनके बीच नजदीकियां बढ़ीं जो प्यार में तब्दील हो गईं।

58

दोनों पिछले 1 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब उन्होंने इस रिश्ते को हमेशा-हमेशा के लिए अपनाने का फैसला कर लिया है। और अब दोनों शादी कर चुके हैं।

68

खबरों की मानें तो शादी के बाद कपल मुंबई में अपने दोस्तों के लिए एक रिसेप्शन भी देगा। बता दें कि हाल ही में ऐश्वर्या शर्मा ने एक बैचलरेट पार्टी रखी थी, जिसे उनके करीबी दोस्तों ने होस्ट किया था। 

78

शादी से पहले दोनों ने अपनी हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी को जमकर एन्जॉय किया था। संगीत सेरेमनी में तो दोनों ने खूब डांस भी किया था।

88

बता दें कि गुम है किसी के प्यार में शो अक्‍टूबर 2020 में शुरू हुआ था। यहीं उन्‍हें एक दूसरे से प्यार हो गया और कुछ महीने बाद ही दोनों ने रोका कर दिया था। सीरियल में नील भट्ट आईपीएस विराट चव्‍हाण के रोल में हैं, जबकि ऐश्‍वर्या उनके पहले प्‍यार और भाई सम्राट की बीवी पत्रलेखा के रोल में हैं।

 

ये भी पढ़ें -
तो क्या Katrina Kaif को बहू बनाने के फेवर में नहीं है Vicky Kaushal की फैमिली के कुछ लोग, उठाया ये कदम

Film 83: Kapil Dev के कैरेक्टर में घूसने Ranveer Singh इतने दिन रहे थे उनके घर, जानें फिल्म से जुड़ी बातें

बिना मेकअप और नाइट सूट में बेटे संग दिखी Kareena Kapoor तो अपनी दुल्हनिया को लेकर मुंबई पहुंचा ये हीरो

इस सवाल का गलत जवाब देने के बाद भी Priyanka Chopra बनी थी मिस वर्ल्ड, 1 डर के कारण थी खौफ में

नियोन टी-शर्ट और गॉगल लगाए गुस्से में दिखे Salman Khan तो हाथ में बोतल लिए यहां नजर आई Sara Ali Khan

जब Amitabh Bachchan के पैर पकड़ रोने लगी थी Kareena Kapoor, मांग रही थी इस बात को लेकर भीख

Recommended Stories