Giaa Manek Birthday: एक हरकत ने बिगाड़ दिया था 'गोपी बहू' का सबकुछ, धरी रह गई सारी उम्मीदें

मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो 'साथ निभाना साथिया' (Sath Nibhana Sathiya) में गोपी बहू का किरदार निभाने वाली जिया मानेक (Giaa Manek) 36 साल की हो गई है। उनका जन्म 18 फरवरी, 1986 को अमहदाबाद में हुआ था। जिया कभी घर-घर में गोपी बहू के नाम से उनके चर्चे हुआ करते थे। लेकिन उनकी एक गलत हरकत ने उनकी सारा खेल बिगाड़ कर रख दिया था। दरअसल, 2012 में डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में बतौर कंटेस्टेंट भाग लिया था। साथ निभाना साथिया के मेकर्स नहीं चाहते थे कि जिया उस शो में हिस्सा लें। जब मेकर्स को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने रातों रात जियाको सीरियल से आउट कर दिया गया। उन्होंने साथ निभाना साथिया से करियर की शुरुआत की थी। नीचे पढ़ें गोपी बहू यानी जिया मानेक की जिंदगी की जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 18, 2022 4:52 AM IST / Updated: Feb 18 2022, 10:38 AM IST
19
Giaa Manek Birthday: एक हरकत ने बिगाड़ दिया था 'गोपी बहू' का सबकुछ, धरी रह गई सारी उम्मीदें

कुछ महीने पहले ही उनके सीरियल साथ निभाना साथिया से 'रसोड़े में कौन था' मीम काफी पॉपुलर हुए थे। एक दौर था जब जिया देशभर में 'गोपी बहू' के नाम से फेमस थीं। लेकिन उनके एक गलत फैसले ने पूरा करियर बर्बाद कर दिया था और लंबे समय तक उन्हें किसी शो में काम ही नहीं मिला।

29

जिया ने साथ निभाना साथिया से ही टीवी की दुनिया में कदम रखा था। वो 2010 में शो से जुड़ी थीं। इस शो की वजह से दर्शकों के दिलों में उनकी एक अलग पहचान बना दी थी। 

39

'साथ निभाना साथिया' में जिया ने एक सीधी-साधी बहू का किरदार निभाया था, जो बहुत ही सिम्पल दिखती थी। लेकिन बात रियल जिंदगी की करें तो जिया बेहद ग्लैमरस है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक से बढ़कर एक ग्लैमरस और बोल्ड फोटोज शेयर कर रखी हैं।

49

'साथ निभाना साथिया' शो ने उन्हें काम, नाम, दौलत, शोहरत सबकुछ दिया। चंद महीनों में ही वह सुपरस्टार बन गईं थीं। लेकिन एक रियलिटी शो में हिस्सा लेने के कारण उन्हें शो से आउट कर दिया गया था। 

59

जिया को शो से निकाल कर उनकी जगह देवोलीना भट्टाचार्या को गोपी बहू का किरदार दिया गया। बता दें कि देवोलीना भी पिछले बिग बॉस में आ चुकी हैं।

69

साथ निभाना साथिया से बाहर होते ही उनका करियर लगभग बर्बाद हो गया। ना तो जिया झलक दिखला जा की विनर पाईं और ना ही उन्हें फिर कभी सीरियल में लीड रोल मिला।

79

बता दें कि वे एक बार फिर से फैंस के बीच नजर आने वाली थी। बिग बॉस 14 में अपनी एंट्री को लेकर जिया काफी एक्साइटेड थी, लेकिन एक लालच की वजह से सबकुछ खत्म हो गया। 

89

जिया ने बालिका वधू, जिनी और जूजू, बड़ी दूर से आए हैं, मनमोहिनी जैसे शोज में काम किया है। अब जिया तेरा मेरा साथ रहे में लीड रोल में नजर आ रही हैं। इसमें वो गोपिका बहू के किरदार में एक बार फिर नजर आ रही हैं। 

99

बात 2012 की है जब जिया मानेक एक फेमस हुक्का रेस्टोरेंट में अपनी मां और कुछ दोस्तों के साथ डिनर के लिए गई थीं। तभी वहां पुलिस ने रेड मार दी थी। उस पुलिस रेड में जिया मानेक बाल-बाल बची थीं। पुलिस ने अपना बयान में कहा था कि जिया और उनके दोस्त हुक्का रेस्टोरेंट में डिनर करने गए थे, जिसकी वजह से उन्हें बिना कोई जुर्माना भरे जाने दिया गया था।

 

ये भी पढ़ें
ऐसी हालत में सड़क किनारे मरी मां के पास रोती मिली थी Salman Khan की बहन, अब रहती है करोड़ों के बंगले में

Nalini Jaywant Birthday:खूबसूरती में मधुबाला को टक्कर देती थी 50 के दशक की ये हीरोइन

Farhan Akhtar- Shibani Dandekar की मेहंदी सेरिमनी की धूम,पीले ड्रेस में पहुंचीं शबाना आजमी

Kajol ने घर से कुछ ही दूरी पर खरीदे दो नए अपार्टमेंट, 2 हजार स्क्वेयर फीट में फैले इन घरों की कीमत इतने करोड़

Alia Bhatt की गंगूबाई काठियावाड़ी ही नहीं इन फिल्मों को लेकर भी खूब हुआ विवाद, कुछ तो नहीं हो पाई रिलीज

होने वाले मौसाजी ने Shilpa Shetty की बेटी को खिलाया केक, मौसी Shamita के गले लग खुशी से झूम उठी समीशा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos