पत्नी, बेटी, बेटे के अलावा पांच भाई और एक बहन, कुछ ऐसा है राजू श्रीवास्तव का परिवार

एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) के निधन ने उनके फैन्स और परिवार वालों को शोक से भर दिया है। 21 सितम्बर (बुधवार) की सुबह उन्होंने 43 दिन तक मौत से दो-दो हाथ करते हुए हथियार डाल दिए। 58 साल के राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। आइए आपको बताते हैं कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले राजू श्रीवास्तव के परिवार में कौन-कौन हैं...

Gagan Gurjar | Published : Sep 21, 2022 4:07 PM
18
पत्नी, बेटी, बेटे के अलावा पांच भाई और एक बहन, कुछ ऐसा है राजू श्रीवास्तव का परिवार

राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव हाउसवाइफ हैं। उन्होंने 1993 में शादी की थी। 54 साल की शिखा को घर में प्यार से मोनी भी कहा जाता है।

28

राजू श्रीवास्तव के दो बच्चे हैं। बेटी अंतरा की उम्र 28 की हैं और फिल्मों में प्रोड्यूसर, असिस्टेंट डायरेक्टर और एक्ट्रेस के तौर पर काम कर चुकी हैं।

38

राजू के बेटे के नाम आयुष्मान श्रीवास्तव है, जो पेशे से सितार वादक हैं। बताया जाता है कि आयुष्मान 'बुक माय शो' के शो 'उड़ान' में काम कर चुके हैं।

48

पत्नी और बच्चों के अलावा अगर राजू के भाई बहनों की बात करें तो उनके पांच भाई-बहन हैं। राजू के सबसे छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव उन्हीं की तरह कॉमेडियन है।

58

जिस वक्त राजू अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे थे, उस वक्त उनके भाई काजू भी दिल्ली एम्स में ही भर्ती थे, जिनका एक गांठ का ऑपरेशन हुआ था। काजू का असली नाम धर्म श्रीवास्तव है और वे राजू से छोटे हैं।

68

राजू श्रीवास्तव के सबसे बड़े भाई का नाम राजेन्द्र प्रसाद आर दूसरे नंबर के भाई प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव हैं। ये दोनों ही भाई दिल्ली में रहते हैं।

78

राजू के तीसरे नंबर के भाई रमन श्रीवास्तव कानपुर के यशोदा नगर में निवासरत हैं। उनकी बहन का नाम सुधा श्रीवास्तव है, जो रक्षा बंधन पर आईसीयू में भर्ती अपने भाई को राखी बांधने पहुंची थीं। सुधा कानपुर में रहती हैं और दीपू श्रीवास्तव से बड़ी हैं।

88

राजू श्रीवास्तव के पिता रमेश चन्द्र श्रीवास्तव कवि रहे हैं। लोग उन्हें बलई काका के नाम से जानते हैं। जबकि उनकी मां सरस्वती श्रीवास्तव थीं, जिन्होंने उन्हें हमेशा कुछ अलग करने की प्रेरणा दी। बताया जाता है कि राजू अपने पिता के साथ कवि सम्मलेन में जाते थे और यहीं से उनके अंदर स्टैंडअप कॉमेडियन बनने के बीज ने जन्म लिया।

और पढ़ें...

राजू श्रीवास्तव को अटैक आने से 13 दिन पहले ही 28 साल की हुई बेटी, जानिए क्या करती है?

राजू श्रीवास्तव के आखिरी 43 दिन: कभी ब्रेन डेड होने की खबर आई तो कभी पत्नी की बातें सुन खोल ली थीं आंखें

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, 43 दिन तक दिल्ली एम्स में लड़ी जिंदगी की जंग

अमिताभ बच्चन चलाते हैं राजू श्रीवास्तव के घर की रोजी रोटी, कॉमेडियन ने भरी महफिल में किया था कुबूलनामा

 

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos