नुपुर ने आगे कहा- मैंने CINTAA (सिने और टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन) में काम किया, जहां मैंने हेल्थ वर्कशॉप का आयोजन किया। इसने मुझे मेरे गुरु और एक अन्य गुरु उपचारक यानी मासटर हीलर के संपर्क हुआ, जिसने मेरे जीवन की पूरी दिशा ही बदल दी। उन्होंने मुंबई छोड़ दिया और हिमालय पर रहती है।