Published : Feb 09, 2020, 08:18 AM ISTUpdated : Feb 09, 2020, 08:19 AM IST
आजमगढ़ (Uttar Pradesh)। रिश्तों को कलंकित करने वाली ऐसी ही एक घटना का खुलासा हुआ तो लोगों के होश उड़ गए। दरअसल 17 साल के सगे चाचा ने 6 साल की अपनी ही मासूम भतीजी के साथ किया रेप की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद खून से लथपथ हाल में एक किलोमीटर दूर ले जाकर फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने हैवानियत की सीमा पार करने वाले दरिंदे सगे चाचा को गिरफ्तार कर लिया है।
25 जनवरी को जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली 6 वर्षीय बालिका घर में सोते समय अचानक लापता हो गई थी। इसके बाद देर रात बालिका खून से लथपथ हालत में घर से लगभग एक किलोमीटर दूर सिवान में मिली थी।
25
पीड़ित को जिला महिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया था। दो दिन पहले ही वह वाराणसी से उपचार के बाद लौटी। इसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ।
35
एसपी प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने बताया कि घटना के बाद मौके पर जब पुलिस टीम पहुंची तो आरोपी के बारे में कुछ सुराग नहीं लग रहा था। इसी दौरान पता चला कि बच्ची का चाचा पुलिस के सामने नहीं आ रहा है।
45
इसके बाद पुलिस को शक हुआ तो चाचा के ब्लड सैंपल को लेकर जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हुआ। वहीं, बच्ची भी जब इलाज कराकर लौटी तो उसने भी आरोपी की शिनाख्त कर दी। जिसके बाद आरोपी चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
55
एसपी प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने जब मामले का खुलासा किया तो लोगों के होश उड़ गए। कारण कि मासूम के साथ हैवानियत की सीमा पार करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका सगा चाचा था, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।