लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी में लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से लौटे करीब 32 लाख कामगारों और श्रमिकों को रोजगार दिलाने का काम शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1.35 लाख प्रवासी श्रमिकों को रोजगार के ऑफर लेटर सौंपेंगे। यह रोजगार एमएसएमई सेक्टर और रियल एस्टेट से जुड़े हैं। इसके लिए लखनऊ में सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्योग और उद्यम प्रोत्साहन विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। खबर है कि आज जिन-जिन प्रवासी श्रमिकों को नौकरी के लिए ऑफर लेटर दिया जाएगा, उन्हें नोएडा के गारमेंट इंडस्ट्री और रियल एस्टेट सेक्टर में काम मिलेगा।