वाराणसी (Uttar Pradesh) । पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में मंगलवार तड़के हादसा हो गया। ललिता घाट में अधिग्रहित जर्जर छात्रावास का हिस्सा ढह गया। अंदर सो रहे 9 मजदूर दब गए। दो की मौत हो गई, जबकि 7 घायल हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के डीएम को फोन लगाया। उन्होंने ना सिर्फ इमारत गिरने के बारे में जानकारी मांगी, बल्कि पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। साथ ही कहा- घायलों के इलाज की तत्काल व्यवस्था हो। उन्होंने कलेक्टर को भरोसा दिलाया कि केन्द्र सरकार हर संभव मदद के लिए तैयार है।प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता और घायलों को 50-50 हजार की मदद देने की घोषणा की है।