Disturbing Photos: बस को बीच से चीरता चला गया गैस टैंकर, मौत का भयानक सीन देख फट गया कलेजा

संभल ( Uttar Pradesh) । कोहरे और रफ्तार अधिक होने के कारण आज आगरा-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। इस हादसे को जिसने भी देखा उसका कलेजा दहल सा गया। क्योंकि बस को गैस टैंकर चीरता हुआ गया और यात्रियों के शव बस के अंदर पड़े थे, जबक‍ि कुछ पह‍िए के नीचे दबे हुए थे। इस दौरान चीत्‍कार देखकर लोगों का द‍िल बैठा गया था। बता दें कि  यह घटना धनारी थाना क्षेत्र के मानकपुर मढैया के पास आज सुबह सवा दस बजे के करीब हुआ।

Asianet News Hindi | Published : Dec 16, 2020 10:01 AM IST / Updated: Dec 16 2020, 04:49 PM IST

16
Disturbing Photos: बस को बीच से चीरता चला गया गैस टैंकर, मौत का भयानक सीन देख फट गया कलेजा

गैस लेकर अलीगढ़ की तरफ से मुरादाबाद जा रहा था जबकि सरकारी बस मुरादाबाद से अलीगढ़ जा रही थी। मानकपुर की मढैया के निकट कैंटर ने गन्ना लदी ट्राली से साइड लिया।
 

26


कोहरा तेज था और चालक ने स्पीड बढ़ाकर ओवरटेक क‍िया। उसी समय मुरादाबाद की तरफ से अलीगढ़ जा रही सरकारी बस से उसकी सीधी टक्कर हो गई और यह हादसा हो गया। इसके बाद अफरातफरी मच गई। 

36


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी बम जैसा धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी। आसपास के लोगों को कोहरे में कुछ दिखाई नहीं दिया। इससे चीख पुकार से अफरातफरी मच गई थी।

46


लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। मौके के नजारे ने सबको स्तब्ध कर द‍िया। बस के अंदर लोग मरे पड़े थे। कुछ पहिये के नीचे दबे हुए थे। 
 

56


हादसे की सूचना जब मरने वालों और घायलों के स्‍वजनों को म‍िली तो वे बदहवास हो गए। एक पल के ल‍िए उन्‍हें समझ नहीं आ रहा था क‍ि वे क्‍या करें। स्‍वजनों का रोना देखकर द‍िलासा देने वालों की भी आंखें नम हो जा रहीं थीं। एक ही झटके में कई पर‍िवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
 

66

टैंकर ने बचाव में ट्राली को साइड से टक्कर मारकर जगह बनाने की कोशिश की। इसकी वजह से ट्रैक्टर ट्राली खंदक में जाकर पेडों से टकराकर पलट गई।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos