कर्नल ने दोस्त और उसकी रशियन बीवी को किया था बेहोश,फिर किया रेप, पीड़िता ने सुनाई ये स्टोरी

Published : Dec 16, 2020, 10:19 AM ISTUpdated : Dec 16, 2020, 10:39 AM IST

कानपुर (Uttar Pradesh) । कानपुर के सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो में तैनात कर्नल नीरज गहलोत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उसने अपने दोस्त की रशियन मूल की पत्नी के साथ रेप किया। घटना से पहले दोस्त को शराब में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया था। इसके बाद उसकी पत्नी की पिटाई कर दिया था, जिससे वो बेहोश हो गई। फिर उससे रेप किया। वहीं पीड़िता ने भी कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराया।

PREV
15
कर्नल ने दोस्त और उसकी रशियन बीवी को किया था बेहोश,फिर किया रेप, पीड़िता ने सुनाई ये स्टोरी

एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि 10 दिसंबर को हुई वारदात के बाद से आरोपी फरार था। शाम को ड्यूटी खत्म कर वह अपने आवास पर जा रहा था। तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद बुधवार को उसे जेल भेजा जाएगा। वहीं, मजिस्ट्रेट के सामने वह पीड़िता उन्हीं आरोपों पर कायम रही, जो उसने एफआईआर में लगाए थे। 

25

पीड़िता के मुताबिक शॉपिंग करने के बाद पति ने अपने दोस्त कर्नल से बात की। कर्नल ने अपने सरकारी आवास पर डिनर के लिए बुलाया था।
 

35

पीड़िता के मुताबिक कर्नल और उसके पति ने शराब पी, जबकि उसने कोल्डड्रिंक पी। शराब पीने के कुछ ही देर बाद पति बेहोश हो गए। पास में पड़े सोफे पर उनका बेटा भी सो गया। तभी कर्नल उसको घसीटकर अपने बेडरूम में ले गया और अश्लील हरकतें करने लगा था।

45


विरोध किया तो उसे बुरी तरह पीटा। पीड़िता का कहना है कि पिटाई से वह बेहोश हो गई थी। जब होश आया तो कर्नल से उसके पति की लड़ाई हो रही थी।
 

55

पुलिस के मुताबिक मामले में पीड़िता के पति के बयान बेहद अहम हैं। दरअसल पीड़िता बेहोश थी तब आरोपी को उसके पति ने रंगेहाथ पकड़ा था। इसके अलावा उसके बेटे द्वारा खींची गईं तस्वीरें कर्नल को सजा दिलाने में अहम साबित होंगी।

Recommended Stories