एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि 10 दिसंबर को हुई वारदात के बाद से आरोपी फरार था। शाम को ड्यूटी खत्म कर वह अपने आवास पर जा रहा था। तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद बुधवार को उसे जेल भेजा जाएगा। वहीं, मजिस्ट्रेट के सामने वह पीड़िता उन्हीं आरोपों पर कायम रही, जो उसने एफआईआर में लगाए थे।