अयोध्या ( Uttar Pradesh) । आज विवादित ढांचा (बाबरी मस्जिद) विध्वंस की 28वीं बरसी है। हालांकि इस बार अयोध्या का माहौल बदला-बदला सा है, क्योंकि इस साल अयोध्या में न तो शौर्य दिवस न ही शोक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। लेकिन, सुरक्षा का कड़ा पहरा हर बार की तरह इस बार भी जरूर है। अयोध्या को जोड़ने वाले सभी रास्तों पर बैरियर लगाकर वहां चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा राम जन्मभूमि जाने वाले सभी मार्ग सील हैं। सिर्फ पैदल चलने वालों को दर्शन-पूजन करने की छूट है। बता दें कि स्पेशल कोर्ट द्वारा विध्वंस मामले में सभी आरोपियों को बरी किया जा चुका है। इस बार प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए दोनों समुदाय को किसी भी तरह के कार्यक्रम करने अनुमति नहीं दी है।