लखनऊ (Uttar Pradesh)। अब यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने लॉकडाउन में बेरोजगार मजदूरों को संकट से निकालने के लिए एक और मास्टरस्ट्रोक प्लान बनाया है। कोरोना संकट से निजात पाने में जुटी योगी सरकार ने प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने की तैयारी की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दूसरे प्रदेशों से लौटे 15 लाख श्रमिकों को सरकार रोजगार देगी। इसके लिए सरकार कार्ययोजना बना रही है। ये वे श्रमिक हैं जो दूसरे प्रदेशों में काम करते थे और लॉकडाउन के कारण लौट आए हैं या लौटने वाले हैं।