कोरोना से मरे शख्स के भाई को क्वारंटाइन कराने पहुंची मेडिकल टीम पर हमला, पुलिस पर फायरिंग, योगी सख्त

मुरादाबाद (Uttar Pradesh).  कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पुलिस और मेडिकल टीम पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बुधवार को भीड़ ने हमला कर दिया। यह हमला तब हुआ, जब स्वास्थ्य विभाग की टीम हॉटस्पॉट क्षेत्र नवाबपुरा में कोरोना संक्रमित मृतक के भाई को क्वारैंटाइन कराने गई थी। जिसके बाद कुछ लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव किया। उपद्रवियों ने डॉक्टर व टेक्नीशियन की बंधक बना कर जमकर पिटाई की। इस हमले में अस्पताल के टेक्नीशियन समेत एक पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने मौके से 12 आरोपियों को हिरासत में लिया। इसके बाद भीड़ और उग्र हो गई। भीड़ रुक-रुक पुलिस पर पथराव कर रही है। भीड़ द्वारा फायरिंग की भी सूचना सामने आ रही है। पुलिस फोर्स स्थिति पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 15, 2020 10:31 AM IST / Updated: Apr 15 2020, 06:17 PM IST

16
कोरोना से मरे शख्स के भाई को क्वारंटाइन कराने पहुंची मेडिकल टीम पर हमला, पुलिस पर फायरिंग, योगी सख्त
मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र के नवाबपुरा का रहने वाले एक शख्स हाल ही में दिल्ली से लौटा था। इसके बाद उसकी तबियत बिगड़ी तो उसे तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। 9 अप्रैल को उसका सैंपल लिया गया तो पता चला कि, वह कोरोना से संक्रमित है। इसी बीच 13 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। 
26
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने परिवार व आसपास के 53 लोगों की सैंपलिंग की। इसमें से 17 कोरोना पॉजीटिव पाए गए। इसके बाद इस क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया। तब से स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर-टू-डोर सर्वे कर लोगों की स्क्रीनिंग कर रही थी। आज स्वास्थ्य टीम मृतक के भाई को क्वारंटाइन कराने के लिए गई थी। 
36
 इलाके में दाखिल होते ही घरों की छतों से महिलाओं व पुरुषों ने स्वास्थ्य टीम व पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव देखकर स्वास्थ्य टीम के साथ रहे चार पुलिसकर्मी मौके से भाग निकले। भीड़ ने एक डॉक्टर एचसी मिश्र को बंधक बना लिया। एक टेक्नीशियन को पथराव में गंभीर चोटें आई हैं। एक सिपाही भी घायल हुआ है। सूचना पाकर मौके पर एसपी सिटी अमित कुमार आनंद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया। 
 
46
सूचना के अनुसार अभी भी इलाके में पुलिस टीम पर लगातार पथराव हो रहा है। पुलिस टीम ने घरों में तलाशी लेना शुरू किया था जिसके बाद फिर से पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया गया। हांलाकि इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 
 
56
मौके से पांच महिलाओं व सात पुरुषों को हिरासत में लिया गया। लेकिन कुछ देर बाद अचानक उमड़ी भीड़ ने फिर से पुलिस पर पथराव कर दिया। फायरिंग की गई। एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि, हालात को काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपियों पर कठोर कार्रवाई होगी। घायल स्वास्थ्यकर्मी व सिपाही को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 
 
66
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है दोषी व्यक्तियों द्वारा की गई राजकीय सम्पत्ति के नुकसान की भरपाई उनसे सख़्ती से की जाएगी। जिला पुलिस प्रशासन ऐसे उपद्रवी तत्वों को तत्काल चिन्हित करे और प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के साथ उपद्रवी तत्वों पर पूरी सख्ती बरतें । 
 
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos