दरअसल, महंत नरेंद्र गिरि के निधन के बाद उनके कमरे से पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला था, उसमें उन्होंने बलवीर गिरि को उत्तराधिकारी घोषित किया था। इतना ही नहीं कुछ वसीयतें भी सामने आईं, जिसमें भी बलवीर गिरि को ही बाघंबरी मठ की गद्दी पर बिठाने का जिक्र है। जून 2020 को लिखी गई आखिरी वसीयत को रजिस्टर्ड बताया गया है। जिसमें लिखा गया है कि नरेंद्र गिरि के निधन के बाद बलवीर ही अगले मठाधीश होंगे।