नहीं हो रही सुनवाई, जाऊंगी कोर्ट
अंकिता ने कहा कि आयुष इतने दिन से गायब हैं, मैं आपकी पत्नी हूं, मुझसे बात करने की कोशिश नहीं। मैं किराए के मकान में रह रही हूं, मुझे दिक्कत हो रही है, मैं थाने जा रही हूं। मैं आज कोर्ट जाऊंगी देखती वहां मेरी बात सुनी जाएगी कि नहीं। आयुष ने मुझे धमकी दी कि मेरे घरवाले उसे मार देंगे। मेरे फोन में ये रिकार्डिंग सेव है। वे सत्ताधारी दल के नेता हैं, मेरी सुनवाई नहीं हो रही है, मैं थक चुकी हूं, मैंने मुख्यमंत्री से भी अपील की थी, लेकिन मेरी कही सुनवाई नहीं हो रही है।