girlfriend का चेहरा देखने के लिए सब्जी बेचने लगा प्रेमी,..लेकिन फिर जो हुआ मानवता को शर्मसार करने वाला था

कानपुर (Uttar Pradesh) । प्रेमिका का चेहरा देखने उसके ससुराल सब्जी बेचने के बहाने पहुंचे प्रेमी को गांव के लोगों ने पकड़ लिया। पिटाई के बाद उसका मुंह काला कर उसके गले में जूतों की माला पहन दिया। इसके बाद पूरे गांव में घुमाते हुए वीडियो वायरल कर दिया। हालांकि अब वायरल हुए वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो कानपुर देहात के मंगलपुर कोतवाली इलाके का है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 27, 2021 12:26 PM
15
girlfriend का चेहरा देखने के लिए सब्जी बेचने लगा प्रेमी,..लेकिन फिर जो हुआ मानवता को शर्मसार करने वाला था

एडिशनल एसपी घनश्याम चौरसिया का कहना है कि इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग एक युवक के बाल काट कर उसके मुंह में कालिख पोत दिया गया, फिर उसके गले में जूते-चप्पलों की माला पहनाकर उसे गांव घुमा रहे हैं।

25

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई। जांच में पता चला कि वीडियो संदलपुर गांव की हैं। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि पीड़ित युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से उसके घर में ही मिलने का प्रयास कर रहा था।

35

इसी दौरान गांव वालों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ गलत व्यवहार किया है। तहरीर के मुताबिक पीड़ित का गांव वालों ने सब्जी और उसका ठेला भी लूट कर ले गए। 
 

45

पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने तहरीर में, एक नामजद समेत एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

55

पुलिस ने मामले में मुंह काला करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही वीडियो बनाने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos