यूपी में कोरोना से जंग में CM योगी की पहली बड़ी कामयाबी, ये जिला घोषित हुआ कोरोना फ्री

लखनऊ (Uttar Pradesh) सरकार ने कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने दावा किया है कि पीलीभीत प्रदेश का पहला ऐसा जनपद है जो कोरोना प्रभाव से पूरी तरह मुक्त हो गया है। उन्होंने कहा कि पीलीभीत में कोरोना के दो केस पॉजिटिव थे, जो उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। उन्हें घर भेज दिया गया। इसके लिए मुख्यमंत्री ने पीलीभीत जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को बधाई दी है।
 
Ankur Shukla | Published : Apr 14, 2020 9:32 AM IST / Updated: Apr 14 2020, 04:08 PM IST
110
यूपी में कोरोना से जंग में CM योगी की पहली बड़ी कामयाबी, ये जिला घोषित हुआ कोरोना फ्री

लॉकडाउन तथा हॉटस्पॉट जोन बनाने के बाद भी बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि सोमवार को एक दिन में सर्वाधिक 151 कोरोना पॉजिटिव मिले। इसमें से 84 तबलीगी जमात के हैं। प्रदेश के 75 में से 43 जिले कोरोना वायरस से संक्रमण में हैं। 
210
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में सोमवार तक 550 केस सामने आए। उपचार के बाद 550 में से 47 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। 
310
कोरोना से प्रदेश के 43 जनपद कोरोना से प्रभावित हुए हैं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य मित मोहन प्रसाद ने बताया कि 550 में से 307 तबलीगी जमात से संबंधित हैं।
410
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा पीलीभीत में कोरोना के दो केस पॉजिटिव थे, जो उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। उन्हें घर भेज दिया गया। इसके लिए मुख्यमंत्री ने पीलीभीत जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को बधाई दी है।
 
510
पीएम मोदी की अपील पर यूपी की योगी सरकार ने भी 3 मई तक लॉकडाउन को जारी रखने का निर्णय ली है। बता दें कि प्रदेश के जिलों को दो भागों में बांटा गया है। इनमें से एक वर्ग के जिलों में कुछ रियायतें दी जा सकती हैं। इस श्रेणी में वो जिले शामिल हैं जहां 14 अप्रैल तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है।
610
लॉकडाउन बढ़ने से पहले ही सीएम योगी ने टीम-11 के साथ बैठक कर लॉकडाउन के नियमों में कुछ बदलाव करने का निर्णय लिया था। जिसमे 15 अप्रैल से कंस्ट्रक्शन कार्य शुरू होने व रेस्टोरेंट द्वारा भोजन की होम डिलीवरी थी। लेकिन इसे 20 अप्रैल करने का निर्णय लिया गया है। 
710
अब सूबे में लॉकडाउन के नए नियम 20 अप्रैल से लागू होंगे। यही नहीं इसमें कुछ चीजों को घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है। इसके लिए अभी केंद्र सरकार की लॉकडाउन पार्ट 2 की गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है। 

 
810
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में रविवार रात हुई बैठक में फैसला लिया गया था कि 15 अप्रैल से सभी मंत्री अपने दफ्तरों में बैठेंगे, लेकिन जनता दर्शन स्थगित रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन क्षेत्रों में कोरोना मरीजों की संख्या अधिक है वह पूरी तरह से निगरानी में रहेंगे।
910
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मीटिंग कई बातों पर सहमति बनी थी। इसमें कंस्ट्रक्शन व रेस्टोरेंट्स को ही कुछ ढील दिया जाना शामिल था, लेकिन अब 20 अप्रैल के तक स्थगित कर दिया गया है।
1010
बैठक में सीएम ने कहा था कि लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा। हॉटस्पॉट वाले इलाकों पर विशेष निगरानी होगी। लॉक डाउन तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos