लॉकडाउन बढ़ा तो कई छूट के साथ नियमों में होंगे बड़े बदलाव, योगी ने टीम-11 के साथ बनाई रणनीति

Published : Apr 13, 2020, 06:29 PM ISTUpdated : Apr 13, 2020, 07:30 PM IST

लखनऊ(Uttar Pradesh ). कोरोना मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या को देखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि UP में लॉकडाउन बढ़ना लगभग तय है। हांलाकि इसका निर्णय केंद्र सरकार पर छोड़ दिया गया है। लेकिन अगर UP में कल पूरा हो रहा लॉकडाउन का समय आगे बढ़ाया जाता है तो सूबे में लॉकडाउन के नियमों में कुछ अहम बदलाव हो सकते हैं। इसको लेकर योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 के साथ एक आवश्यक बैठक की है। माना जा रहा है कि जल्द इसकी औपचारिक घोषणा की जा सकती है।

PREV
15
लॉकडाउन बढ़ा तो कई छूट के साथ नियमों में होंगे बड़े बदलाव, योगी ने टीम-11 के साथ बनाई रणनीति
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया है कि 15 अप्रैल से सभी मंत्री अपने दफ्तरों में बैठेंगे, लेकिन जनता दर्शन स्थगित रहेगा। विशेष सचिव और उससे ऊपर के अधिकारियों का दफ्तर में आना जरूरी होगा। इस दौरान दफ्तरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। प्रमुख सचिव या अपर मुख्य सचिव तय करेंगे कि विशेष सचिव से निचले स्तर के किन अधिकारियों-कर्मचारियों को दफ्तर बुलाना है।
25
किसानों के लिए बड़ी खबरः ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने वाले सूबे के सभी किसानों से 15 अप्रैल से गेहूं की खरीदी की जाएगी। जिन किसानों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वह खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
35
कंस्ट्रक्शन का होगा स्टार्टः 15 अप्रैल से उत्तर प्रदेश में लोग कंस्ट्रक्शन का काम शुरू कर सकेंगे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को मंत्रियों की कमेटी और अधिकारियों के साथ बैठक में तय किया कि 15 अप्रैल से कंस्ट्रक्शन साइट शुरू की जाएंगी। फिलहाल, इन साइट्स पर 40 फीसदी ही मजदूर मौजूद हैं। वहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
45
शुरू होगी ऑन लाइन रजिस्ट्रीः 15 अप्रैल से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में भूमि या संपत्तियों की ऑनलाइन रजिस्ट्री शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद आप घर बैठे ही जमीन या संपत्ति की खरीद फरोख्त कर पाएंगे। अधिकारियों के साथ हुई सीएम की इस बैठक पर सहमति बन गई है। जल्द ही निर्देश जारी हो जाएंगे।
55
रेस्टोरेंट चालू हों जाएंगे लेकिन होगी सिर्फ होम डिलीवरीः 15 अप्रैल से प्रदेश में रेस्टोरेंट चालू हो जाएंगे, लेकिन वह सिर्फ होम डिलीवरी का ऑनलाइन ऑर्डर ही ले सकेंगे। ऑर्डर के बाद वह आपके पसंद का खाना आपके दरवाजे तक पहुंचा सकेंगे। इसके लिए रेस्टोरेंट्स के डिलीवरी ब्वॉय को भी पास जारी किये जाएंगे।

Recommended Stories