रात के अंधेरे में प्रेमी की बाहों में थी बेटी, ढूंढते हुए पहुंचा पिता तो देखकर खौला खून; कुल्हाड़ी से काट डाला

Published : Sep 18, 2020, 08:29 PM IST

कानपुर(Uttar Pradesh). कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के खनपना गांव में पिता ने बेटी की उसके प्रेमी के घर में घुसकर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। प्रेमी के बीचबचाव करने पर आरोपी ने उसकी भी पिटाई की। युवक के गले पर पैर रखकर दबाने से उसकी हालत खराब हो गई। पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने रक्तरंजित कुल्हाड़ी समेत आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

PREV
15
रात के अंधेरे में प्रेमी की बाहों में थी बेटी, ढूंढते हुए पहुंचा पिता तो देखकर खौला खून; कुल्हाड़ी से काट डाला

आरोपी पिता पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटनास्थल पर पहुंचे एसपी केशव कुमार चौधरी व एएसपी ने छानबीन की। गजनेर के खनपना गांव में शिवनाथ की बेटी बिटान (19) का पड़ोसी राम खिलावन के बेटे अवधेश से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 
 

25

दोनों के मकान आमने सामने हैं। बिटान की मां सीमा देवी 13 सितंबर को मायके चली गई थी। घर में बिटान के अलावा उसकी दो छोटी बहनें व छोटा भाई था। पिता और बड़ा भाई दिनेश मजदूरी करने गए थे।

35

 मंगलवार की रात करीब 12 बजे पिता-पुत्र मजदूरी कर लौटे तो बड़ी बेटी बिटान घर से गायब थी। रात में उसकी काफी खोजबीन की। बुधवार की सुबह पिता ने उसे पड़ोसी के घर में प्रेमी के साथ देख लिया। इससे गुस्से में वह कुल्हाड़ी लेकर अवधेश के घर में घुस गया।

45

वहां बेटी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। इधर, बीच-बचाव करने के दौरान अवधेश ने कुल्हाड़ी पकड़ ली। इस पर आरोपी ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। जमीन पर गिरने के दौरान पैर से अवधेश का गला दबाकर अधमरा कर दिया। सूचना पर पहुंची यूपी 112 पुलिस घायल युवक को जिला अस्पताल ले गई।

55

एसपी केशव कुमार चौधरी, एएसपी अनूप कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अफसरों ने ग्रामीणों से घटना के बाबत जानकारी ली। कार्यवाहक थानाध्यक्ष अमर सिंह ने बताया कि मामले में राम खिलावन की तहरीर पर मृतका के पिता शिवनाथ के विरूद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। उसे घर से गिरफ्तार कर कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है। 
 

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories