लखनऊ (Uttar Pradesh) । गंगा सफाई के काम की निगरानी करने वाली सरकारी संस्था राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने अब अनोखी पहल की है। संस्था यह जानने की कोशिश में लगी है कि क्या गंगा जल में कोरोना से लड़ने की ताकत है, क्योंकि मान्यता है कि गंगा का पानी कई प्रकार के रोगों से लड़ने की क्षमता रखता है। गंगा के ऊपरी भाग के पानी में पाए जाने वाले बक्टेरियोफेजेस में बैक्टेरिया के खिलाफ लड़ने की क्षमता मानी जाती है, जबकि कोरोना एक वायरस यानि विषाणु है। इसके लिए मिशन ने देश में चिकित्सा रिसर्च की सबसे बड़ी संस्था आईसीएमआर (इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट ) को पत्र भेजा है।