अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि, घरेलू उड़ान शुरू की जा रही है ,लेकिन इसके लिए यात्रा करने वाले लोगों को ये सुनिश्चित करना होगा कि लोग गाइडलाइन का पालन करें । उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 23 लाख से अधिक श्रमिकों को सुरक्षित वापस लाया गया है। प्रदेश में लौटने वाले इन सभी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में एक माइग्रेशन कमीशन का गठन किया जाएगा। जो प्रमुख गाइडलाइन बनाई गई है उसका पालन करना जरूरी होगा।