17 मई की रात दोनों लाश ले जाकर निकासीपुर गांव में स्थित नहर पुल के नीचे फेंककर फरार हो गए। शव मिलने के बाद जब पुलिस ने हत्या की वजह तलाशना शुरू किया तो पुलिस की शक की सुई उसके अपनों पर ही जाकर ठहर गई, जिसके बाद पुलिस ने मृतक के आठ वर्षीय बेटे से अकेले में पूछताछ की।