मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा था लाखों का हुजूम, देखें तस्वीरें

पूर्व रक्षामंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का मंलवार को उनके पैतृक गांव सैफई में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पिता मुलायम सिंह यादव को मुखाग्नि दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सोमवार को हो गया था। वह कई बीमारियों से ग्रसित थे और लगभग एक महीने पहले भर्ती कराए गए थे। अंतिम संस्कार के लिए मुलायम की पार्थिव देह पहली पत्नी मालती के मेमोरियल के पास बने प्लेटफॉर्म पर रखी गई थी।

Asianet News Hindi | Published : Oct 11, 2022 11:23 AM IST / Updated: Oct 11 2022, 04:54 PM IST
17
मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा था लाखों का हुजूम, देखें तस्वीरें

अंतिम संस्कार के लिए दिग्गज नेताओं का लगा रहा जमावड़ा
पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव के आखिरी दर्शन के लिए बड़े-बड़े नेता सैफई पहुंचे थे। शिवपाल यादव, रामगोविंद चौधरी, स्वामी प्रसाद मौर्य, सुब्रत राय सहारा ने मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी। इनके अलावा भाजपा सांसद वरुण गांधी और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। 

27

अंतिम दर्शन के लिए लोगों की दिखी कतार
नेताजी का अंतिम संस्कार उनकी पत्नी के मेमोरियल के पास की तीन फीट ऊंचा प्लेटफॉर्म बनाया गया है। 30x30 फीट की इस जगह में 10 हजार ईंटें लगाई गई हैं। यहीं पर नेताजी का अंतिम संस्कार किया गया है। उनके आखिरी दर्शन के लिए लोग लंबी-लंबी कतारों में खड़े रहे। 

37

मेला ग्राउंड में लाया था नेताजी का पार्थिव शरीर
नेताजी के पार्थिव शरीर को सैफई के आवास से मेला मैदान में लाया गया है। कार्यकर्ता, नेता समेत आम-जनमानस को दोपहर 3 बजे तक नेताजी के दर्शन होने थे लेकिन भीड़ बेकाबू होने की वजह से रोक दिया गया। उसके बाद दाह संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को ले जाया गया।

47

करीबी लोगों ने सोमवार की घर में भी थी श्रद्धांजलि
नेताजी के पार्थिव शरीर को सोमवार की रात आवास पर रखा गया था। यहां करीबी लोगों ने श्रद्धांजलि दी थी। इतना ही नहीं नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़। कई बार धक्का-मुक्की जैसी स्थिति बन गई थी। इसी वजह से ग्राउंड में आखिरी में नेताजी के दर्शन को रोक दिया गया था।

57

मैदान में लाखों की संख्या में लोग रहे मौजूद
पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को नुमाइश ग्राउंड पंडाल में ले जाया जा रहा है। रास्ते में उनके दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा तो वहीं दूसरी ओर मैदान में भी लाखों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

67

सैफई में शव पहुंचते ही उमड़ने लगी थी भीड़
मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर सोमवार शाम को सैफई पहुंचा था। इस दौरान अंतिम दर्शन के लिए लोग उमड़ पड़े। हर कोई अपने फोन में उनकी अंतिम तस्वीर कैद करना चाहता था। इतना ही नहीं नेताजी को अंतिम विदाई देने के लिए आजम खान समेत उनका बेटा अब्दुला नेताजी के आवास पहुंचे थे।

77

एक-दूसरे को धकेलकर नेताजी के किए दर्शन
मेला ग्राउंड में डेढ़ लाख से ज्यादा लोग पहुंचे। सभी अपने नेता के अंतिम दर्शन करने के लिए उतावले दिखाई दिए। लोगों में एक-दूसरे को धकेलकर आगे बढ़ने की होड़ मची रही। मंच पर सांसद से लेकर विधायक और यहां तक कि बड़े नेता भी लाइन में लगे। 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos