हाथरस (Uttar Pradesh) । नकली मसाला बनाने की फैक्ट्री का सोमवार की रात भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने 300 किलोग्राम से अधिक नकली मसालों को भी जब्त किया है। लेकिन, इस कार्रवाई से चौंकाने वाली बात सामने आई है, जिसे शायद ही आप यकीन करेंगे। लेकिन, सच है। जी हां मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारियों ने कहा है कि इस फैक्ट्री में नकली मसाला बनाने के लिए गधे की लीद, एसिड, भूसा और अखाद्य रंगों का उपयोग किया जा रहा था। इन मसालों को बनाकर विभिन्न कंपनियों के रैपर में पैक कर बाजार में सप्लाई किया जा रहा था।