जेल में पिता-2 साल पहले मां ने भी छोड़ा साथ, फुटपाथ पर डॉगी के साथ ऐसे जीवन गुजार रहा बेटा

मुजफ्फरनगर (Uttar Pradesh) सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। वैसे इस तस्वीर को एक पत्रकार ने खींची थी, जो अब मीडिया में छाई हुई है। दरअसल इस तस्वीर में एक बेबस बच्चा कड़ाके की ठंड में एक चटाई और चादर के सहारे एक कुत्ते के साथ फुटपाथ पर सोया हुआ नजर आ रहा। हालांकि अब प्रशासन भी हरकत में आ गया और बच्चे को खोज निकाला, जिसके बाद हैरान कर देने वाली सच्चाई सामने आई। जी हां तस्वीर में दिखने वाले बच्चे का नाम अंकित है, जिसने बताया कि उसके पिता जेल में हैं। मां उसे दो साल पहले छोड़कर कहीं चली गई। वो गुब्बारे बेचकर या चाय की दुकानों पर काम कर अपना गुजारा करता है। अब उसका डॉगी 'डैनी' ही उसका एक मात्र सहारा है।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 17, 2020 7:32 AM IST / Updated: Dec 17 2020, 01:14 PM IST
15
जेल में पिता-2 साल पहले मां ने भी छोड़ा साथ, फुटपाथ पर डॉगी के साथ ऐसे जीवन गुजार रहा बेटा

10 साल का अंकित हर रात शिव चौक के फुटपाथ पर सोता था। वह सुबह उठकर कभी चाय की दुकान पर कप प्लेट साफ करता है तो कभी सर्द रात में गुब्बारे और खिलौने बेचकर अपना और अपने साथी कुत्ते डैनी का पेट भरता है। 
 

25

अंकित रात होने पर फुटपाथ को अपना बिस्तर बनाकर एक चादर में सर्दी से बचने का प्रयास करता है। उसी चादर में अंकित का साथी डैनी भी उसके साथ सो जाता है। कई दिन पहले ली गई इस तस्वीर के वायरल होने के बाद एसएसपी अभिषेक यादव ने बच्चे को ढूंढने के लिए पुलिस टीम लगाई तो बच्चे को पुलिस ने शहर से बरामद कर लिया।
 

35


अंकित ने बताया, ''मैं शिव चौक पर रहता हूं। मैं आठ साल का था, तभी मां छोड़कर चली गई। यहीं बड़ा हो गया। यहां कुछ जानने वाले थे खालापार में। वहां एक अम्मा (शीला) के घर कुछ दिन रहा था।''

45

अब बच्चा चाइल्ड एंड वुमैन वेलफेयर डिपार्टमेंट के देख रेख में है। शहर कोतवाली पुलिस ने बच्चे को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े और जूते देकर बच्चे की परवरिश करने का बीड़ा उठाया है।

55

एसएसपी अभिषेक यादव के मुताबिक बच्चे का एक स्कूल में एडमिशन कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है। साथ ही पुलिस बच्चे की मां व रिश्तेदारों की भी तलाश कर रही है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos