एक का अंतिम संस्कार करने गए 23 की हो गई मौत, तस्वीरों में देखिए जब गाजियाबाद श्मशान में बिछीं लाशें

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां अचानक एक श्मशान घाट में छत धंस गई और उसमें 30 से 40 लोग नीचे दब गए। मीडिया सूत्रों के मुताबिक, अब तक 23 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है।, जबकि कई लोग जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। हादसा होते ही घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई, आलम यह था कि 500 मीटर तक लोगों की चिल्लाने की आवाज सुनाई दे रही थी।

Asianet News Hindi | Published : Jan 3, 2021 10:39 AM IST / Updated: Jan 04 2021, 09:50 AM IST
15
एक का अंतिम संस्कार करने गए 23 की हो गई मौत, तस्वीरों में देखिए जब गाजियाबाद श्मशान में बिछीं लाशें


दरअसल, शनिवार रात दयानंद कॉलोनी के रहने वाले जयराम का 65 साल की उम्र में निधन हो गया।रिश्तेदार और परिवार के 100 से ज्यादा लोग अंतिम संस्कार करने के लिए मुरादनगर के श्मशान घाट में पहुंचे थे। इसी दौरान वह एक छत की नीछे खड़े हुए थे, तभी अचानक श्मशान घाट का लेंटर गिर गया।  नीचे खड़े लोग मलबे में दब गए।

25


घटना की जानकारी लगते ही मौके पर गाजियाबाद पुलिस और रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। जिसमें करीब 8 लोगों के शव निकाल लिए गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए क्रेन बुलाई गई। अभी भी पुलिस को दर्जन से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। 

35



बता दें कि आज सुबह से दिल्ली एनसीआर में बारिश हो रही है, जहां श्मशान घाट बना हुआ है वहां भी पानी गिर रहा था। अंतिम संस्कार में आए लोग बारिश से बचने के लिए वहां पर खड़े हुए थे। इसी दौरान अचानक लेंटर गिर गया। 

45


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में छत गिरने की घटना का संज्ञान लिया। उन्होंने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि घटना से प्रभावित व्यक्तियों को हर सम्भव मदद पहुंचाई जाए, साथ ही हादसे में घायल लोगों के इलाज की व्यवस्था की जाए।

55


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मरने वालों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक मदद देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मंडलायुक्त मेरठ और एडीजी मेरठ जोन से घटना की रिपोर्ट मांगी है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos