हादसे का भयानक सीन देख पति विकास चीखता रहा, कोई तो मेरी मदद करो, पत्नी जल रही है, उसे बचाओ..वह मर जाएगी। विकास की चीख सुनकर कुछ लोग रुके तो सही, लेकिन वह देखते ही आगे बढ़ते गए और कुछ वीडियो बनाते रहे। यह सिलसिला एक घंटे तक चल लता रहा और 500 से ज्यादा वाहन इस दौरान वहां से गुजरे, लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की। जैसे-तैसे विकास ने कार का गेट खोला तो वह भी झुलस गया। (अस्पताल में भर्ती पति विकास)