CM योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की ऑनलाइन पूजा की शुरुआत, घर बैठे रुद्राभिषेक करा सकेंगे भक्त

वाराणसी(Uttar Pradesh).  देश विदेश में बैठे भक्तों को कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच अब बाबा विश्वनाथ के रुद्राभिषेक के लिए वाराणसी नहीं आना होगा। काशी विश्वनाथ मंदिर समिति ने दूर-दराज भक्तों के लिए ऑनलाइन पूजा का शुभारंभ किया है। सोमवार को एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने सूक्ष्म रुद्राभिषेक भी किया। इसके लिए देश-विदेश में बैठे भक्तों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसके बाद उन्हें यह सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 9, 2020 5:23 AM IST / Updated: Jun 09 2020, 11:01 AM IST
16
CM योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की ऑनलाइन पूजा की शुरुआत, घर बैठे रुद्राभिषेक करा सकेंगे भक्त

सोमवार शाम वाराणसी पहुंचते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले बाबा विश्वनाथ के दर्शन को पहुंचे। करीब आठ मिनट तक गर्भगृह में रुके और सूक्ष्म रुद्राभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन पूजा का शुभारंभ किया।

26

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की ओर से शुरू हुई ई विश्वनाथ सेवा की बुकिंग श्रद्धालु 10 जून से करा सकेंगे। इसके लिए काशी विश्वनाथ मंदिर की वेबसाइट और काशी विश्वनाथ टेंपल ट्रस्ट के एप पर बुकिंग हो सकती है। मंदिर के सीईओ विशाल सिंह ने बताया कि फिलहाल रुद्राभिषेक की सेवा शुरू की गई है। इसके लिए श्रद्धालुओं को 1499 रुपये का शुल्क देना होगा।
 

36

इसमें पांच शास्त्री टैबलेट के माध्यम से यजमान का वर्चुअल रुद्राभिषेक कराएंगे। श्रद्धालु रुद्राभिषेक की पूरी प्रक्रिया को घर बैठकर देख सकेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पुजारी श्रद्धालुओं का संकल्प, पूजन और अभिषेक कराएंगे। 10 जून से देश और दुनिया में कहीं से भी ऑनलाइन रुद्राभिषेक की बुकिंग की जा सकेगी। जल्द ही बाकी सुविधाएं भी ऑनलाइन शुरू हो जाएंगी।

46

यह सेवा विशेष रूप से NRI भक्तों और जो विश्वनाथ मंदिर में नहीं आ सकते हैं उनकी सुविधा के लिए तैयार की गई है।सोमवार को सीएम योगी ने ताड़केश्वर महादेव मंदिर में ऑनलाइन दर्शन पूजन सेवा ई विश्वनाथ का उद्घाटन किया। इस दौरान हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वह न्यूयार्क जुड़े पहले ऑनलाइन भक्त से भी रूबरू हुए। उन्होंने भक्त के अनुभव को साझा भी किया।

56

मंदिर प्रशासन ने बताया कि दूर-दराज के लोगों के लिए कोरोना काल के दौरान ये बड़ी सुविधा होगी। लोगों को घर बैठे ऑनलाइन रुद्राभिषेक हो जाएगा। इसके लिए मंदिर की वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
 

66

अनलॉक फेज वन में धार्मिक स्थल खोले जाने के तहत मंगलवार से आम श्रद्धालुओं के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर खोल दिया गया । हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और सैनीटाइजेशन की पुख्ता व्यवस्था मंदिर प्रबंधन द्वारा की गई है। गेट पर ऑटोमेटिक सैनीटाइजेशन भी लगाई गई है। सीएम योगी ने भी सोमवार को इसका जायजा लिया ।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos