हाथरस. उत्तर प्रदेश की कमान संभाले हुए योगी आदित्यनाथ को तीन साल से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है। जब मार्च 2017 में वह सूबे के मुख्यमंत्री बने थे उन्होंने राज्य की जनता को आश्वासन दिया था कि अब यूपी में कानून-व्यवस्था ठीक होगी। सत्ता संभालते ही पुलिस को अपराधियों के सफाए करने का फरमान जारी किया। सीएम ने कहा था कि अपराधी यूपी छोड़कर भाग जाएं नहीं तो उनकी खैर नहीं। इसके बाद एक महीने तक यूपी में ताबड़तोड़ एनकाउंटर किए। सैंकड़ों अपराधी पकड़े गए। लेकिन समय बीतता गया और आपराधिक घटनाएं बढ़ती गईं। साढ़े तीन साल में उत्तर प्रदेश में ऐसी कई बड़ी घटनाएं हुई हैं जो पूरे देश में चर्चा का विषय बनीं और योगी सरकार पर सवाल खड़े होने लगे