पीड़िता की भाभी ने बताई यह बात
वहीं पीड़िता की भाभी ने कहा कि उस रात को उनकी ननद का अंतिम संस्कार नहीं हुआ था, हमें नहीं पता पुलिस ने किसका शव जलाया है। डीएम ने हमसे कहा-हमने तुम्हारी बच्ची का पोस्टमार्टम करवाया है। जानती क्या होता है पोस्टमार्टम, कभी देखा है। देख लेतीं तो 10 दिन तक खाना नहीं खा पाते। पूरी बॉडी को चीर-फाड़ करना पड़ता है। इतना पैसा, मकान और नौकरी सरकार दे रही है वही कभी मिल पाता। इसलिए चुप रहो।