वाराणसी: बैलून फेस्टिवल की शुरुआत के साथ ही काशी के लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। सीएचएस मैदान से इस फेस्टिवल की शुरुआत की गई है। हॉट एयर बैलून से ऊंचाई से काशी का भव्य नजारा देखने को मिलेगा। आइए फोटोज के जरिए जानते है फेस्टिवल से जुड़ी तमाम खास बातें
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 17 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक यहां भव्य आयोजन होगा। इस अद्भुत आयोजन के दौरान विविध रंग काशी में देखने को मिलेंगे। एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए यह अच्छा समय है।
24
बैलून उड़ान के माध्यम से पर्यटक आसमान में उड़ान भरकर वाराणसी और आसपास का विहंगम दृश्य देख सकते हैं। दर्शकों के लिए यह आनंद अविस्मरणीय रहने वाला होगा। हर बैलून में 30 यात्री यात्रा कर सकते हैं। इसके लिए शुल्क भी निर्धारित है।
34
हॉट एयर बैलून की सैर के लिए 500 रुपए का भुगतान करना होगा। इस भुगतान को करने के बाद आप 40 मिनट तक उड़ान भर सकेंगे। शाम को साढ़े पांच बजे से सात बजे तक बैलून की रस्सी बांधकर उड़ान होगी।
44
विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार हॉट एयर बैलून को 10 विदेशी और 2 देसी पर्यटक उड़ाएंगे। इसके लिए यूके से 5, कनाडा, स्पेन, जापान और भारत से 1-1 पायलट उत्सव में शामिल होगा।