पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया कि पत्नी की हत्या के बाद जब वो बच्चों को लेकर फरार हुआ तो उसे आभास हुआ कि अब इन बच्चों को कौन पालेगा। इसी बात को लेकर उसने तीनों बच्चों सानिया, वंश व हर्षिता को जिंदा ही नहर में फेंक दिया। पुलिस गोताखोरों की सहायता से मासूमों की तलाश में जुटी है।