अयोध्या के संतों महंतों का मानना है कि रामजन्म भूमि ट्रस्ट जो फैसला लेगा उसे सब मानेंगे। संतों महंतों ने उम्मीद जताई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचकर रामलला का दर्शन और भूमि पूजन भी करेंगे। 18 जुलाई को अयोध्या सर्किट हाउस में होने वाली ट्रस्ट की बैठक में अहम फैसले लिए जाएंगे। बैठक दोपहर करीब 3 बजे से शुरू होगी, जिसमें ट्रस्ट के 12 सदस्य मौजूद होंगे. वहीं 3 अन्य सदस्य वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे।