श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट की अहम बैठक आज,मंदिर निर्माण को लेकर तय होगी रूपरेखा; PM मोदी भी आ सकते हैं अयोध्या

Published : Jul 18, 2020, 01:36 PM IST

अयोध्या (Uttar Pradesh). अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखने के कार्यक्रम को लेकर शनिवार को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की  एक महत्वपूर्ण बैठक आज सर्किट हाउस में दोपहर करीब 3 बजे शुरू होगी। बैठक में मंदिर निर्माण के शिलान्यास तिथि को लेकर मंथन होगा। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद ट्रस्ट शिलान्यास तिथि का ऐलान कर सकता है। इसके साथ ही शिलान्यास कार्यक्रम में पीएम मोदी के अयोध्या आने को लेकर भी बैठक में विचार-विमर्श किया जाएगा।

PREV
15
श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट की अहम बैठक आज,मंदिर निर्माण को लेकर तय होगी रूपरेखा; PM मोदी भी आ सकते हैं अयोध्या

सूत्रों की मानें तो पीएम नरेंद्र मोदी का भूमि पूजन पर अयोध्या आना लगभग तय माना जा रहा है। सबसे ज्यादा 5 अगस्त की तारीख की चर्चा है। कहा जा रहा है कि इसी तारीख को पीएम मोदी अयोध्या आएंगे और भूमि पूजन होगा। हालांकि इस तारीख पर फैसला तो ट्रस्ट की बैठक के बाद ही आएगा। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि पीएम अपने इस दौरे में अयोध्या को बड़ी सौगात दे सकते हैं।
 

25

इससे पहले अयोध्या दौरे पर पहुंचे रामजन्मभूमि परिसर के सुरक्षा सलाहकार व पीएम नरेंद्र मोदी के पूर्व सुरक्षा इंचार्ज केके शर्मा और निर्माण समिति की चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों और ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के साथ अनौपचारिक बैठक कर तैयारियां शुरू कर दीं। 

35

सूत्रों के अनुसार यूपी सरकार की तरफ से अयोध्या में भगवान राम की प्रस्तावित 251 मीटर ऊंची मूर्ति के साथ ही अयोध्या में तमाम पर्यटन व नगर विकास को लेकर संबंधित विभागों से प्रस्ताव मांगा गया है। ये प्रस्ताव नई दिल्ली भेजा जा रहा है ताकि इस पर फौरन स्वीकृति हो और पीएम इसका ऐलान करें।

45

माना जा रहा है कि अगस्त के पहले सप्ताह में मंदिर निर्माण की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रख सकते हैं। इस दौरान कई केंद्रीय मंत्री व संघ प्रमुख मोहन भागवत का भी अयोध्या आगमन हो सकता है।  ट्रस्ट व स्थानीय प्रशासन ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस दौरान स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों के साथ अयोध्या के सर्किट हाउस में बैठक कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर चर्चा की गई।
 

55

अयोध्या के संतों महंतों का मानना है कि रामजन्म भूमि ट्रस्ट जो फैसला लेगा उसे सब मानेंगे। संतों महंतों ने उम्मीद जताई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचकर रामलला का दर्शन और भूमि पूजन भी करेंगे। 18 जुलाई को अयोध्या सर्किट हाउस में होने वाली ट्रस्ट की बैठक में अहम फैसले लिए जाएंगे। बैठक दोपहर करीब 3 बजे से शुरू होगी, जिसमें ट्रस्ट के 12 सदस्य मौजूद होंगे. वहीं 3 अन्य सदस्य वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories