भाइयों ने ही बहन को बना दिया विधवा, जीजा को देखते ही उतारा मौत के घाट..पढ़िए प्रेम और क्राइम की खौफनाक कहानी

Published : Feb 23, 2021, 11:10 AM ISTUpdated : Feb 23, 2021, 11:21 AM IST

मेरठ (Uttar Pradesh) । तीन भाइयों ने सोमवार को एक युवक को देखते ही उसपर चाकुओं से वार कर हत्या कर दिया। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपियों में एक को पकड़कर गांव वालों ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई कि मृतक आरोपी भाइयों की बहन के साथ प्यार करता था और तीन साल पहले भागकर लव मैरिज कर लिया था। जिसके बाद से ही देखते ही मारने की आरोपी भाइयों ने धमकी दिया था। यह मामला मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के गेसुपुर जनूबी गांव का है।

PREV
15
भाइयों ने ही बहन को बना दिया विधवा, जीजा को देखते ही उतारा मौत के घाट..पढ़िए प्रेम और क्राइम की खौफनाक कहानी

श्रवण गांव की ही राधा से प्यार करता था, जिसका दोनों के घरवाले विरोध करते थे। बात नहीं बनने पर ढाई साल पहले प्रेमी युगल ने भाiकर लव मैरिज शादी कर लिए। उस समय राधा के भाइयों ने श्रवण को देखते ही जान से मारने की धमकी दी थी। 

25

परिवार से जुड़े लोगों के मुताबिक श्रवण और राधा हापुड़ में रह रहे थे। सोमवार को वह किसी काम से गांव आया था, जब वह अपने घर में था, तभी राधा के तीन भाइयों ने उसे घेर लिया और धारदार हथियार से एक के बाद एक उस पर कई वार किए। 

35

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भागने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने कोशिंद्र नाम के एक आरोपी को दबोच लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। 
 

45

घटना के बाद लोगों ने श्रवण को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, गांव में तनाव का माहौल है। जिसे देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई।
 

55

एसपी देहात केशव मिश्रा ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
 

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories