लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में किसानों की मौत के बाद राजनीतिक उबाल आ गया है। देशभर के नेताओं के जाने का कार्यक्रम सामने आने लगा है। हालांकि, पुलिस-प्रशासन ने साफ कर दिया है कि किसी नेता को फिलहाल लखीमपुर में एंट्री नहीं मिलेगी। इस बीच, देर रात भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत लखीमपुर खीरी पहुंच गए हैं। जबकि प्रशासन ने रास्ते में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को हिरासत में ले लिया। बसपा नेता सतीश मिश्रा लखनऊ से ही नहीं निकल पाए। उन्हें पुलिस ने एक नोटिस दिया, जिसके बाद उन्होंने फिलहाल अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया।