लोगों के आक्रोश को देखते हुए सुरक्षा कारणों से बक्शा थाने में भी भारी पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। वहीं अधिकारियों ने लोगों के आक्रोश को देखते हुए सुरक्षा वजहों से जिला पुलिस को सचेत कर दिया है। आनन फानन जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर इब्राहिमाबाद गांव के पास परिजनों के साथ ग्रामीणों ने जाम लगाकर आवागमन बंद कर दिया। इससे दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। हालांकि, प्रदर्शन के दौरान पुलिस कर्मी दूर से ही क्षेत्र में नजर बनाए रहे।