श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे पहुंचे काशी,कई मंदिरों में दर्शन कर लिया आशीर्वाद-फोटोज

Published : Feb 09, 2020, 01:18 PM ISTUpdated : Feb 09, 2020, 03:31 PM IST

वाराणसी (Uttar Pradesh)। माघी पूर्णिमा पर आज श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे वाराणसी दौरे पर हैं। वो एयर इंडिया के विशेष विमान से वह लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से निकलकर वे सीधे बाबा विश्वनाथ और कालभैरव के दर्शन-पूजन के लिए रवाना हो गए।

PREV
15
श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे पहुंचे काशी,कई मंदिरों में दर्शन कर लिया आशीर्वाद-फोटोज
श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचते ही प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी आगवानी की और मंदिर के गर्भगृह में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे। बाबा दरबार के गर्भ गृह में उन्‍होंने बैठ कर पूजन और अनुष्‍ठान में हिस्‍सा लिया।
25
बाबा दरबार की ओर से श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को प्रसाद भेंट किया गया। इस दौरान मंदिर के अर्चक डॉ. श्रीकांत और पांच वैदिक ब्राह्मणों ने उनको विशेष दर्शन पूजन कराया।
35
प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे बाबा दरबार में दर्शन पूजन के बाद श्री काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए पहुंचे तो बाबा दरबार में उन्‍होंने आरती की और मंदिर प्रशासन की ओर से उनको बाबा का प्रसाद दिया गया।
45
श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे दर्शन के बाद होटल ताज में विश्राम करने के लिए रवाना हो गए। दोपहर में वह सारनाथ भगवान बुद्ध की अस्थियों का अवशेष देखने और उनकी प्रथम उपदेश स्‍थली को नमन करने भी जाएंगे।
55
महाबोधि सोसायटी आफ इंडिया की ओर से इस दौरान श्रीलंका के प्रधानमंत्री को धमेख स्तूप का दर्शन-पूजन कराया जाएगा इसके बाद मूलगंध कुटी विहार स्थित बौद्ध मंदिर में पूजन कर बौद्ध भिक्षुओं से आशीर्वाद लेंगे। इस दौरान वह सारनाथ संग्रहालय, श्रीलंकाई मंदिर आदि स्थान पर भी जाएंगे।

Recommended Stories