बागपत(Uttar Pradesh). कहते हैं सफलता किसी सुविधा की मोहताज नहीं होती है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला है यूपी बोर्ड के आज घोषित हुए रिजल्ट में। बागपत के बड़ौत इलाके में स्थित श्री राम इंटर कालेज में पढ़ने वाले दो छात्रों ने पूरे सूबे में टॉप कर ये दिखा दिया कि वास्तव में सफलता के लिए सिर्फ मेहनत और लग्न की जरूरत होती है न कि किसी सुविधा की। हाईस्कूल में टॉप करने वाली रिया जैन के के पिता अपने गांव में ही छोटी से परचून की दुकान चलाते हैं।