कानपुर(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपराधियों से एनकाउंटर में कई जवान शहीद हो गए। इन्हीं में से एक शिवराजपुर थाने के एसओ महेश यादव भी थे। बताया जा रहा है कि गोली लगने से एसओ महेश यादव नीचे गिर गए उसके बाद बदमाशों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दिया। बताया जा रहा है कि उन्हें कई गोलियां लगीं थीं। लेकिन इन सब के बीच एसओ महेश यादव की शानदार सूझ-बूझ से दर्जनों पुलिस वालों की जानें बच गई। महेश यादव ने बदमाशों से घिरने के तुरंत बाद ही स्थिति को भांप लिया था और तुरंत अपने थाने के ASI को फोन कर तुरंत फ़ोर्स भेजने को कहा था। जिसके बाद SSI ने वायरलेस पर इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दे दी तब भारी मात्रा में फोर्स घटना स्थल के रवाना हो गई। जिससे वहां फंसे और पुलिसकर्मियों की जान बच गई।