कानपुर (Uttar Pradesh) । लॉकडाउन में कुछ शर्तों के साथ शादी करने की छूट भी दी गई है, लेकिन अधिकांश लोग इस बात को लेकर परेशान हैं कि वे बारात में किसी ले जाए और किसे नहीं। इस कारण कुछ ही लोग शादी कर पा रहे हैं। कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया है चौबेपुर के मोहनपुर गांव में। जहां प्रधान अपनी शादी में लोगों को ले जाने को लेकर निर्णय नहीं ले पा रहा था। इस कारण वो तय तिथि पर विवाह करने का साहस नहीं पा रहा था, जिसकी जानकारी दुल्हन को हुई तो वो तय तिथि पर बारात लेकर अपने ससुराल पहुंच गई। अनोखी शादी का नजारा देखने के लिए आसपास के गांव से लोग आए। यहां ग्राम प्रधान से शादी करने दुल्हन खुद परिवार संग उसके घर पहुंच गई थी। मास्क लगाकर जोड़े ने सात फेरे लिए और एहतियात के तौर पर पूरे मोहल्ले का सैनिटाइजेशन किया गया।