बता दें कि सीएम योगी ने ये तस्वीरें अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ''हम निकल पड़े हैं प्रण करके अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊँचा जाना है, एक भारत नया बनाना है। यह तस्वीर दोनों की आपस की केमिस्ट्री तो बयां कर ही रही है साथ ही उन लोगों की जुबान पर विराम लगाती है जो कुछ दिन पहले कह रहे थे कि आगामी विधानसभा चुनाव सीएम योगी के नेतृत्व में ही नहीं लड़ा जाएगा।