इस बार 15 लाख दीये जलाने का प्लान है। 12 लाख दीये प्रशासन की ओर से सभी घाटों पर जलाए जाएंगे। करीब 3 लाख दीये घाटों के किनारे रहने वाले लोग और अन्य समितियां जलाएंगी। अस्सी, भदैनी, तुलसीघाट, शिवाला, हरिश्चंद्र, शंकराचार्य घाट, दशाश्वमेध, अहिल्याबाई, ललिताघाट, पंचगंगा घाट, सिंधिया घाट, मणिकर्णिका घाट की छटा देखने लायक होगी।