पहली बार सामने आई ये तस्वीर: PM Modi मोदी ने जब CM Yogi के कंधे पर रखा हाथ..सोशल मीडिया आने लगे गजब कमेंट्स

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्सर अपने अनोखे अंदाज के लिए चर्चा में बने रहते हैं। इसी बीच पीएम के यूपी दौर के दौरान दोनों नेताओं की एक पहली बार ऐसी  शानदार तस्वीर सामने आई है, जो बहुत कुछ बयां कर रही है। जहां मोदी सीएम योगी के कंधे पर हाथ रखकर दोस्ताना अंदाज में घूमते नजर आए। हैं। दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और यूजर्स जबरदस्त कमेंट्स कर रहे हैं। पढ़िए इस तस्वीर पर आए यूर्जस के दिलचस्प कमेंट्स

Asianet News Hindi | Published : Nov 21, 2021 8:38 AM IST / Updated: Nov 21 2021, 02:28 PM IST
15
पहली बार सामने आई ये तस्वीर: PM Modi मोदी ने जब CM Yogi के कंधे पर रखा हाथ..सोशल मीडिया आने लगे गजब कमेंट्स

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी पिछले दो दिन से लखनऊ दौरे पर हैं जहां उन्होंने पुलिस महानिदेशकों के 56वें सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान रविवार को सीएम योगी और पीएम मोदी की यूपी के राजभवन में मुलाकात हुई। जहां दोनों एक राजभवन के गैलरी में यूं घूमते दिखे, जहां उन दोनों के अलावा और कोई नहीं है।  पीएम मोदी ने सीएम योगी के कंधे पर हाथ रखा है और कुछ कह रहे हैं। तस्वीर को देखकर लग रहा है कि दोनों नेता किसी गंभीर विषय पर चर्चा कर रहे हैं। जिसमें दोनों के बीच गजब कैमिस्ट्री दिख रही है।
 

25

बता दें कि सीएम योगी ने ये तस्वीरें अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ''हम निकल पड़े हैं प्रण करके अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊँचा जाना है, एक भारत नया बनाना है। यह तस्वीर दोनों की आपस की केमिस्ट्री तो बयां कर ही रही है साथ ही उन लोगों की जुबान पर विराम लगाती है जो कुछ दिन पहले कह रहे थे कि आगामी विधानसभा चुनाव सीएम योगी के नेतृत्व में ही नहीं लड़ा जाएगा। 

35


दोनों नेताओं की इस शानदार तस्वीर पर यूर्जर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा तस्वीर में आप एक वर्तमान प्रधानमंत्री को देखिए, वहीं एक भारत के अगले प्रधानमंत्री को देख सकते हैं। यूजर कहना है कि सीएम योगी आग चलकर देश के पीएम बनेंगे।

45

दोनों नेताआों की इन तस्वीरों से अब यह भी साफ हो गया कि मोदी-योगी की जोड़ी उत्तर प्रदेश में भविष्य की जोड़ी है। चुनाव में योगी सिर्फ चेहरा ही नहीं होंगे बल्कि उत्तर प्रदेश में मोदी भी सबसे अहम माने जा रहे हैं। यूजर ने पंक्तियों के साथ इस तस्वीर का अलग मतलब बताया है।

55

वहीं एक यूजर ने अपन तरीके से इस तस्वीर का मतबल बताते हुए लिखा- ''वर्तमान और भविष्य के साथ'' जैसे मोदी जी योगी के कंधे पर हाथ कह रहे हैं कि  देखो तुम मेरे छोटे भाई की तरह हो, आगे तुमको ही सबकुछ संभालना हैं। बस थोड़ा बुलडोजर और टीयूवी पर कंट्रोल रखना। साथ ही...में कोई कसर नहीं छोड़ना। बाकी सब प्रभू राम के पर छोड़ दो सब अच्छा ही होगा। सारे रामभक्त तुम्हारे साथ रहेंगे।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos