बस्ती. उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे की भयावह तस्वीर सामने आई है। जिसे देख पुलिस तक के भी रोंगड़े खड़े हो गए। यहां एक कार तेज रफ्तार में सड़क किनारे खड़े से ट्रक से जा टकराई। टक्कर होते ही कार चकनाचूर हो गई और उसमें सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हैरानी या चमत्कर कहें इसमें एक बच्ची सुरक्षित बच गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना जताते हुए मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद देने के अफसरों को निर्देश दिए हैं। तस्वीरों में देखिए कितना दर्दनाक था यह हादसा...