कानपुर, (उत्तर प्रदेश). कोरोना की दूसरी लहर ने भारत को झकझोर के रख दिया है। देश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। संक्रमित मरीजों के सामने ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर आपाधापी मची है। हर कोई अपनों की सांसों को थमने से रोकने के लिए एक सिलेंडर रखना चाहता है। इस संकट की घड़ी में उत्तर प्रदेश के कानपुर से दिल को छू देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक गुरुद्वारे कमेटी ने ऑक्सीजन लंगर की शुरूआत की है। सामाजिक संस्था के लोग जरुरतमंदों के लिए ऑक्सजीन की सुविधा दी जा रही है।