प्रयागराज. उत्तरप्रदेश में रहस्यमयी वायरल बुखार का कहर तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में यह वायरल बुखार अपने पैर पसार रहा है। शहर से लेकर गांव तक कोहराम मचा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक 100 से ज्याद लोगों की मौत हो चुकी हैं। हैरानी की बात यह है कि मरने वालों में अधिकतर मासूम बच्चे शामिल हैं। सरकार के तमाम कोशिशों के बाद भी रोगियों की संख्या कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है। अब तो आलम यह हो गया है कि कई अस्पतालों में बेड मिलना भी मुश्किल हो गया है। पढ़िए कैसे इस रहस्यमयी बुखार के चलते गांव छोड़ने को मजबूर हुए लोग...