इस घटना की जानकारी जैसी ही पुलिस को पता चली तो कांग्रेस नेताओं को वहां से खदेड़ा। साथ ही मेले में भारी पुलिस बल तैनात किया। वहीं सांसद ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि 'मैं मंच पर जा रहा था, इसी दौरान वहां पर इंस्पेक्टर सांगीपुर के साथ मारपीट की जा रही थी। जब मैंने उनको रोका तो प्लानिंग कर 50 से 60 लोग बैठे लोगों ने मुझ पर हमला कर दिया। मुझे कई जगहों पर चोट आई हुई है। किसी तरह सुरक्षा गार्ड़ों ने बचाया, नहीं तो पता नहीं क्या होता।