UP से आई शर्मनाक तस्वीर: कांग्रेस नेताओं ने BJP सांसद को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, गाड़ी तोड़ी-कपड़े फाड़े

Published : Sep 25, 2021, 08:00 PM ISTUpdated : Sep 25, 2021, 08:04 PM IST

प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश की राजनीति से एक शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां प्रतापगढ़ जिले में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को जमकर पीटा। इतना ही नहीं कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी सांसद संगमलाल गुप्ता दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। सोशल मीडिया पर मारपीटा का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जानिए आखिर क्या है पूरा मामला...

PREV
16
UP से आई शर्मनाक तस्वीर: कांग्रेस नेताओं ने BJP सांसद को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,  गाड़ी तोड़ी-कपड़े फाड़े

दरअसल, यह मामला रामपुर विधानसभा के सांगीपुर ब्लॉक का है। जहां शनिवार दोपहर बीजेपी सांसद संगमलाल गुप्ता जन आरोग्य मेले में आए थे। इसी मेले में चीफ गेस्ट के तौर पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और उनकी विधायक बेटी आराधना मिश्रा भी पहुंची हुई थीं। लेकिन अचानक दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ किसी बात पर झड़प हो गई।

26

बता दें कि विवाद इतना बढ़ गया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने  भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं सांसद जी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। हैरानी की बात यह है कि कांग्रेस नेत प्रमोद तिवारी यह सब चुपचाप देखते रहे।

36

बीजेपी सांसद किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने लगे तो वह सड़क पर गिर गए। वह लगंड़ाते रहे, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फिर उनको पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह से सांसद के सुरक्षा गार्डों ने उन्हें बचाया और बाहर लेकर आए। 

46

इस घटना की जानकारी जैसी ही पुलिस को पता चली तो कांग्रेस नेताओं को वहां से खदेड़ा। साथ ही मेले में भारी पुलिस बल तैनात किया। वहीं सांसद ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि  'मैं मंच पर जा रहा था, इसी दौरान वहां पर इंस्पेक्टर सांगीपुर के साथ मारपीट की जा रही थी। जब मैंने उनको रोका तो  प्लानिंग कर 50 से 60 लोग बैठे लोगों ने मुझ पर हमला कर दिया। मुझे कई जगहों पर चोट आई हुई है। किसी तरह सुरक्षा गार्ड़ों ने बचाया, नहीं तो पता नहीं क्या होता।

56


बीजेपी सांसद संगम गुप्ता के साथ हुई मारपीट को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा 'भाजपा सरकार में जिस तरह सरेआम हिंसा को प्रोत्साहन-संरक्षण दिया गया, उसका ख़ामियाज़ा आज उसके ही सांसदों-विधायकों को भुगतना पड़ रहा है। ये अपने जनप्रतिनिधियों तक को संरक्षण नहीं दे पा रही है। उप्र भाजपा सरकार में क़ानून-व्यवस्था फ़रार है। जनआक्रोश का हिंसक होना अच्छा नहीं होता'।

66

बताया जाता है कि आरोग्य मेले में पहले से पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और विधायक आराधना मिश्र को 2 बजे से मुख्य अतिथि बनाया गया था। उसके बाद तीन बजे से बीजेपी सांसद संगमलाल गुप्ता को मुख्य अतिथि बनाया गया था। लेकिन बीजेपी सांसद अपने समय से पहले पहुंच गए। जिनको देखते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करने लगे। देखते ही देखते यह नारेबाजी झड़प और मारपीट में तब्दील हो गई।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories