कौन है ये लड़की जिसने पुलिस की उड़ा रखी है नींद, हाथ में एके-47 तो गैंगस्टर से है उसकी दोस्ती

नोएडा (उत्तर प्रदेश). सोशल मीडिया पर लोग फेमस होने के लिए कुछ तस्वीरें शेयर कर देते  हैं। लेकिन कई बार उनकी यह छोटी सी गलती दूसरों के लिए मुसीबत बन जाती है। यूपी के नोएडा ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक लड़की फोटोज वायरल हो रही हैं। उसने पहले एके-47 (बंदूक) के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की, फिर एक नामी अपराधी के साथ दिखाई दे रही है। जिसकी वजह से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। कई अफसरों की तो नींद उड़ गई है। आइए जानते हैं आखिर कौन है यह लड़की...
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 3, 2021 7:55 AM IST
14
कौन है ये लड़की जिसने पुलिस की उड़ा रखी है नींद, हाथ में एके-47 तो गैंगस्टर से है उसकी दोस्ती

दरअसल, वायरल फोटो में नजर आ रही इस लड़की का नाम सलोनी सिंह, जो कि राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुध्द नगर के सेक्टर 49 में महागुन मीराबेला सोसाइटी में रहती है। उसने जिस तरह की तस्वीरें शेयर की हैं उससे पुलिस में सनसनी फैल गई है। अब पुलिस इस मामले में तह तक पहुंचने के लिए जांच में जुट गई है।
 

24

एक तस्वीर में सलोनी सिंह हाथ में एके-47 थामे नजर आ रही है, वहीं दूसरी फोटोज में वह कुख्यात गैंगेस्टर बिंदर गुर्जर के साथ दिखाई दे रही है। जिसमें अपराधी सिगेटर पीता हुई दिखाई दे रहा है। इसी बिंदर गुर्जर की फोटोज ने पुलिस की नींद उड़ाकर रखी हुई है।

34

बता दें कि  गैंगेस्टर बिंदर गुर्जर 7 फरवरी 2016 को गुड़गांव में हुए बदमाश संजीव गाडौली के एनकाउंटर का मुख्य आरोपी है। जिसे दो साल पहले 2019 को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह मुंबई की जेल में सजा काट रहा है।

44

अपराधी बिंदर गुर्जर पर आरोप लगा था कि उसने 2015 में विरोधी संदीप गाडोली को फंसाने के लिए अपने गुर्गे अशोक को भी मौत को घाट उतार दिया था। बिंदर की कई तस्वीरें हरियाणा के राजनेताओं के साथ भी वायरल  हो चुकी हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos