लखनऊ. उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान पूरा हो गया । शाम 5 बजे तक 62.36 फीसदी वोट पड़े हैं। कोरोना के खौफ के बीच मतदाता चेहरे पर मास्क लगाकर वोट डालने पहुंचे हुए थे। आज लखनऊ-वाराणसी समेत 20 जिलों में वोटिंग हुई। इस बीच सबकी नजर प्रदेश में सर्वाधिक चर्चित मानी जाने वाली समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई पर रही। जहां आजादी के बाद पहली बार प्रधान पद के लिए मतदान हुआ। अभी तक यहां पर निर्विरोध निर्वाचन की परंपरा चली आ रही थी। लेकिन मुलायम परिवार का गणित एक महिला ने बिगाड़ दिया। मुलायम सिंह के परिवार के सभी सदस्यों ने इटावा पंचायत चुनाव में वोट डाला।